शादी में पिस्तौल लहराकर डांस करने करने के आरोप में दो गिरफ्तार

शादी में पिस्तौल लहराकर डांस करने करने के आरोप में दो गिरफ्तार

जोधपुर।जोधपुर ग्रामीण के पीथावस में शादी समारोह में हथियार लहराकर डांस करने और लोगों को भयभीत करने के उद्देश्य से फोटो शोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों से डांस के दौरान लहराए जाने वाले पिस्तौल को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में पिस्तौल के अवैध होने की बात सामने आई है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और खुलासे होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। जोधपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चार मार्च को रात में पीथावास गांव के एक वैवाहिक कार्यक्रम में एक युवक द्वारा हथियार लहराने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी। जिस पर रात्रिकालीन पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के आने की भनक लगने पर हथियार लहराकर डांस करने वाला युवक मौके से फरार हो गया।
वायरल वीडियो व मौके से जानकारी जुटाने पर हथियार लहराकर डांस करने वाले युवक की थाना स्तर पर टीम गठित कर तलाश शुरू की घई। पुलिस दबिश में आरोपित में आ गया, उसने हथियार के बारे में अपने साथी के बारे में बताया, उसके पास से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल बरामद की। दोनों युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्तार युवकों से हथियार खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ कर रही है। डांगियावास थाना पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है, पुलिस के अनुसार इस संबध में और कई मामले उजागर होने की संभावना है। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। इस मामले में शीघ्र ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश और देश में शादी समारोह में हथियार लहराने के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस की सख्ती के बाद भी प्रदेश में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |