
30 लाख की ज्वेलरी चुराने वाले 2 पकड़े, अन्य वारदातों का भी खुलासा


















30 लाख की ज्वेलरी चुराने वाले 2 पकड़े, अन्य वारदातों का भी खुलासा
बीकानेर। बीकानेर के अरजनसर क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एक सप्ताह में पुलिस ने न सिर्फ चोरी करने वालों को बल्कि चोरी हुए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। 30 लाख रुपए से ज्यादा की इस चोरी के मामले में महाजन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिस घर से चोर ने तीस लाख रुपए के गहने चोरी किए थे, उसका पहले से वहां आना-जाना था। इतना ही नहीं वो खुद कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था।
पहले से थी जान-पहचान
16 अक्टूबर को स्वरूप कंवर पत्नी जालम सिंह राजपूत निवासी आरसीपी कॉलोनी अरजनसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि पंद्रह अक्टूबर को दिन में करीब बारह से एक बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर में रखे संदूक का ताला तोडक़र 1 लाख 17 हजार रुपए नगद व पुत्रवधु मंजू कंवर व मेरे सोने-चांदी के करीब 30 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए।
महाजन पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों मालम सिंह व काला सिंह उर्फ संदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसके बाद दोनों ने चोरी स्वीकार कर लिया।
इन चोरियों को भी स्वीकारा
आरोपी संदीप उर्फ काला सिंह पुत्र निहाल सिंह उम्र 32 साल जाति मजबी सिख निवासी चक 61 जी बी पुलिस थाना रामसिंहपुर तहसील अनुपगढ जिला श्री गंगानगर के द्वारा पुलिस थाना रामसिंहपुर में मोबाइल चोरी की।
आरोपी संदीप उर्फ काला सिंह ने पुलिस थाना अनूपगढ़ के गांव पतरोड़ा तथा अनूपगढ मंडी में रेडीमेड व मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
आरोपी संदीप उर्फ काला सिंह की ओर से पुलिस थाना छत्तरगढ़ के गांव खरबारा से मोटरसाईकल चोरी करना बताया
आरोपी संदीप उर्फ काला सिंह ने पुलिस थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी से टेम्पो चोरी स्वीकार की।
किराए का मकान लेकर रहते थे
आरोपी संदीप उर्फ काला सिंह के द्वारा अलग-अलग थानों मे करीब 09 प्रकरण दर्ज है तथा वर्तमान में आरोपी पुलिस थाना छत्तरगढ़ थाने का भगोड़ा है। आरोपी मालमसिंह अरजनसर गांव का ही रहने वाला है जो पीडि़ता के परिवार से पूर्व से ही परिचित था। जो करीब ढाई साल जेल में रहकर कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया है। दोनों आरोपी पूर्व से ही जानकार है। बीकानेर शहर में किराए का मकान लेकर रहते हैं। योजना बनाकर वारदात का अंजाम देते है।

