सीमेंट के कट्टो की आड़ में ट्रेलर से 26 लाख रुपए के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते दो गिरफ्तार - Khulasa Online सीमेंट के कट्टो की आड़ में ट्रेलर से 26 लाख रुपए के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते दो गिरफ्तार - Khulasa Online

सीमेंट के कट्टो की आड़ में ट्रेलर से 26 लाख रुपए के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते दो गिरफ्तार

सीमेंट के कट्टो की आड़ में ट्रेलर से 26 लाख रुपए के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते दो गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़।  जिले की भानीपुर थाना पुलिस की टीम 14-15 जून की रात मेघा हाईवे पर नाकाबंदी में एक ट्रेलर से 26 लाख रुपए कीमत का 1 क्विंटल 71 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार है। सीमेंट के कट्टो की आड़ में आरोपी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। एसपी जय यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल व सीओ अनिल माहेश्वरी के सुपरविजन में 14-15 जून की रात एसएचओ भानीपुरा राय सिंह मय टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक ट्रेलर को रुकवाया गया। तलाशी लेने पर सीमेंट के कट्टों के नीचे 9 कट्टों में एक क्विंटल 71 किलो अवैध डोडा पोस्त छिलका छुपाया हुआ था। अवैध मादक पदार्थ एवं तस्करी में प्रयुक्त ट्रेलर जप्त कर ट्रेलर सवार तस्कर गोपाल लाल पुत्र रतनलाल औड (22) एवं अर्जुन सिंह सोलंकी पुत्र मनोहर सिंह (28) निवासी थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को एनडीपीएस एक्ट में थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना भानीपुरा से एसएचओ राय सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, कांस्टेबल विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार एवं कांस्टेबल ड्राइवर हरेंद्र पाल शामिल थे।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26