कार से अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी करते दो गिरफ्तार,कार जब्त राजमार्ग 62 पर की कार्यवाही

कार से अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी करते दो गिरफ्तार,कार जब्त राजमार्ग 62 पर की कार्यवाही

कार से अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी करते दो गिरफ्तार,कार जब्त राजमार्ग 62 पर की कार्यवाही
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों व मादक प्रदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत महाजन पुलिस ने 19 किलो डोडा-पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
थानाधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर के सुपरविजन में लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पुनिया के निर्देश पर अवैध हथियारो व मादक प्रदार्थो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था। महाजन पुलिस ने अभियान के तहत राजमार्ग 62 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार बीकानेर की तरफ से आ रही थीं। कार तलाशी में कार में 19 किलो डोडापोस्त मिला। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने संतोषप्रद जबाब नही दिया। पुलिस ने पक्का भादवा हनुमानगढ़ निवासी रणवीर पुत्र धन्नराम व संदीप पुत्र जगदीश को गिरफ्तार कर लिया। वही कार से डोडा पोस्त बरामद कर कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कालू थानाधिकारी धर्मवीर कर रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |