धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के दो आरोपी गिरफ्तार

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज। चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। एसपी राजेश कुमार मीना के निर्देश पर एएसपी राजकुमार मीना व डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क के सुपरविजन में पुलिस ने तुरन्त दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दूधवाखारा पुलिस की ओर से रात को ही दोनों युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज करवाया गया है।

दूधवाखारा ने बताया कि दूधवाखारा में स्थित एक हवेली में धार्मिक प्रतिमा बनी हुई है, जिसको गांव के ही नदीम और खुर्शीद ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत किया गया। पुलिस को वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही दोनों युवकों को तुरन्त शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने रात को ही उक्त वीडियो को डिलीट भी करवा दिया। पुलिस ने दोनों युवकों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों युवकों को छोड़ दिया। मगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दोनों युवकों को फिर से हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद की ओर से दोनों युवकों के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। दूधवाखारा पुलिस अगर मामले को गंभीरता से नहीं लेती तो माहौल साम्प्रदायिक हो सकता था। मगर दूधवाखारा सीआई अल्का बिश्नोई ने मामले में सर्तकर्ता बरते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर माहौल को तनावपूर्ण नहीं होने दिया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में दोनों समुदाय के लोगों की मीटिंग ली गई है। दोनों पक्षों से वार्ता व समझाइश कर मामले को शांत कर दिया गया है।

पुुलिस ने बताया कि वीडियो को डिलीट करवा दिया गया है अगर फिर से किसी व्यक्ति ने वीडियो वायरल कर माहौल को तनावपूर्ण बनाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त दोनों युवकों ने गांव की हवेली में लगी महात्मा गौतम बुध की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो शेयर किया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |