पशु चारे में आग लगने से खूंटे से बंधे दो पशु जिंदा जले, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

पशु चारे में आग लगने से खूंटे से बंधे दो पशु जिंदा जले, ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरनसर के बींझरवाली गांव में एक घर के पीछे रखे पशु चारा में आग लगने से दो पशुओं की रविवार दोपहर दर्दनाक मौत हो गई। पशु खूंटे से बंधे हुए थे, ऐसे में आग लगने के पर जान बचाने के लिए भाग भी नहीं सके। जानकारी के अनुसार बींझरवाली में घनश्याम पुत्र किसनाराम ब्राह्मण के घर के पीछे बने बाड़े में आग लगी। इस बाड़े में करीब 200 क्विंटल पशु चारा पड़ा था। जिसमें रविवार दोपहर आग लग गई। शुरूआत में धुंआ तो उठा लेकिन किसी को पता नहीं चला। तीन-सवा तीन बजे अचानक आग ने जो पकड़ा तो आसपास के लोगों को पता चला। आग के विकराल रूप ने पास ही बने पशु छपरे को चपेट में ले लिया। यहां दो पशु बंधे हुए थे। ये दोनों आग की चपेट में आ गए। भकती आग की लपटें देखकर ग्रामीण आग बुझाने में जुटे लेकिन सफलता नहीं मिली। लगभग 30 टैंकर पानी डालकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर लूणकरणसर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |