[t4b-ticker]

ढाई महिने पहले युवती से किया दुष्कर्म, अब मामला दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाने में एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने दी रिपोर्ट में बताया कि करीब दो ढाई महिने वह अपने खेत में थी तब गिरधारी पुत्र मघाराम नायक 14 एलकेडी मेरे खेत में आ गया उस समय में खेत में अकेली थी गिरधारी ने मौका पाकर उसने मेरे को पकड़ कर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया मैने बहुत मना किया परंतु गिरधारी नहीं माना। बाद में मुझे आये दिन डरा धमका कर लगातार मेरे जिस्म को नोच रहा है। जब भी मै मना करती हूं मुझे समाज में बदनाम करने की धमकी देता है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर गिरधारी पर कई धाराओं मे मामला दर्ज कर जांच रतनलाल उनि थानाधिकारी को दी गई है।

Join Whatsapp