श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्रों की स्कूलों पर खर्च होंगे पौने दो करोड़ रुपए - Khulasa Online श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्रों की स्कूलों पर खर्च होंगे पौने दो करोड़ रुपए - Khulasa Online

श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्रों की स्कूलों पर खर्च होंगे पौने दो करोड़ रुपए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूल्स के लिए नए भवन बनाने और पुराने भवनों की मरम्मत करने के लिए बजट जारी किया है। इसमें बीकानेर के श्रीकोलायत को करीब पौने दो करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत में संचालित 16 राजकीय विद्यालयों में नव निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर ने राज्य मद से 1 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत अन्तर्गत रा.उ.प्रा.वि. चक विजयसिंहपुरा में 9 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलासर बड़ा में 25.99 लाख रुपये, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय. फूलासर छोटा में 5 लाख रुपये, रा.उच्च प्राथमिक विद्यालय. कांटियों की ढाणी में 4 लाख रुपये, रा.बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय झझू में 4 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्रांधी में 10 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरजड़ा में 6 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोलासर में 8 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीठनोक में 15 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहिया में 9 लाख रुपये, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गजनेर में 8 लाख रुपये, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अक्कासर में 15 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखड़ा में 15 लाख रुपये से शाला भवन में मरम्मत कार्य करवाया जायेगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हदां मे 13.64 लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणजीतपुरा में 13.64 लाख रुपये तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू खालसा में 10.29 लाख रुपये की लागत से शाला भवन की चारदीवारी का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26