
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो कार्रवाई, एक में आरोपी गिरफ्तार, दूसरे में फरार, कार-बाइक जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की जसरासर व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक कार तथा एक बाइक जब्त की है। जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार जाब्ते के साथ जसरासर से कातर रोड पर नाके पर पहुंचकर नाकाबंदी की। इस दौरान एक मोटरसाईकिल सवार जसरासर की तरफ से आया और पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी उड़सर निवासी दिलीप कुमार की मोटरसाईकिल पर प्लास्टिक के कट्टे में 15 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। जिसे जब्त कर आरोपी दिलीप को गिरफ्तार किया। साथ ही बाइक को जब्त किया गया। इसी तरह, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गांव रोही लखासर से सूडसर जाने वाली सड़क पर दबिश देकर एक कार से 17.100 किलो अवैध डोडा जब्त किया। आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजवीर की विशेष भूमिका रही।


