मारपीट कर दुकान में आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश

मारपीट कर दुकान में आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के उत्तमादेसर गांव में एक दुकान पर पहुंचकर पहले दुकानदार से मारपीट और इसके बाद दुकान जलाने वाले चार आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार उत्तममदेसर के बाबू लाल जाट ने 03 अप्रेल को एफआईआर दर्ज करवाई कि उसकी दुकान उत्तमामदेसर बस स्टैंड पर है। जिसमें परचून, खल चुरी, सब्जी ठंडे पेय पदार्थ व अन्य घरेलू सामान की बिक्री होती है। बाबूलाल अपने भाई हरिकिशन दुकान मे बैठे थे तो मेरी दुकान में धनराज गिरी, मनोज लुहार, व तीन अन्य आए और मारपीट शुरू कर दी। मनोज ने बाबू लाल की पीठ पर पाईप से वार किया तथा उसके साथ धनराज गिरी ने पाईप लेकर पैरों पर मारपीट की। उसके साथ तीन और युवकों ने भी मारपीट की। हरिकिशन ने बाहर जाकर हल्ला किया तो धनराज ने अपने साथ लाई बोतल से दुकान मे पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वहां से दो मोटर साईकिलों पर सवार होकर कुचौर आथुणी की तरफ भाग गए। आग से पंखा, फ्रीज, कांटा, गुटखा व कुछ हिसाब किताब की डायरिया आग से जल गयी थी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भागीरथ राम सउनि को सुपुर्द किया गया। इस मामले में को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धरपकड़ शुरू की। अब धनराज गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी उतमामदेसर और मनोज लुहार उम्र 22 साल निवासी उतमामदेसर को हैदराबाद से गांव आते समय कुचोर आथूणी में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण आरोपी किशन लाल जाट और कुलदीप निवासी नोहर को नामजद किया गया है। इन दोनों की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |