
चेन स्नेचिंग की घटना में दो आरोपी राउंडअप, पुलिस कर रही पूछताछ






बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गत गुरुवार को हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में पुलिस को सफलता मिली है। थानाधिकारी महावीर बिश्नोई ने बताया कि गत गुरुवार को जेएनवीसी के सेक्टर चार निवासी रश्मि पत्नी प्रवीण शर्मा के के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। जिसमें दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया है। आरोपियों ने वारदात करना भी स्वीकार किया है, ऐसे में पुलिस पूरी पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। बता दें कि गत गुरुवार को बदमाश महिला के गले पर झपटा मारकर सोने की चेन छीन ले गए थे। घटना उस वक्त हुई जब महिला घर के आगे टहल रहीं थीं। एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।


