Gold Silver

ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, रैकी कर दिया वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सुरावाली गांव के पास स्थित एसके ब्रिक्स ईंट भ_े से ट्रैक्टर चोरी को दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना पुलिस ने की है। थाना प्रभारी अजय गिरधर ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा चोरी की यह पहली वारदात की गई थी और पहले ही वारदात के दौरान ही यह पुलिस के हाथ लग गए। दोनों आरोपी बलविंदर (20) पुत्र बलदेव राय और वीरेंद्र (28) पुत्र सुखदेव दोनों मुकलावा थाना क्षेत्र के 85 एलएनपी गांव के निवासी हैं। इन्होंने रैकी करने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी किया। आरोपियों ने 175 किलोमीटर तक ट्रैक्टर-ट्रॉली को कच्चे रास्तों पर चलाया। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए 6 दिन में करीब 110 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पहली बार ये साधुवाली नाके पर लगे हाई क्वालिटी कैमरे में कैद हुए। चोरों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली साधुवाली से आगे एक गांव में किसी जानकार के घर खड़ी कर दी और बाइक से अपने घर लौट गए। पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। चोरों को पकडऩे वाली टीम में एएसआई विजय सोनी, कॉन्स्टेबल विष्णु, विक्रम, ड्राइवर सुरेंद्र जाखड़ को सफलता मिली।

Join Whatsapp 26