चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूनकरणसर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र लूनकरनसर में 17 अगस्त को घर में चोरी की घटना हुई। घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया। जिस पर कैलाश सांदु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर एवं नरेन्द्र पुनिया वृताधिकारी वृत लूनकरनसर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गणेश कुमार मय टीम ने तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान करते हुए चोरी के अज्ञात आरोपी राकेश नाथ पुत्र रामेश्वसर नाथ निवासी वार्ड नं. 09 लूनकरनसर व प्रदीप नाथ पुत्र तारनाथ जाति नाथ निवासी वार्ड नं. 09 लूनकरनसर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ पूर्व से भी चोरी, नकबजनी के मुकदमें दर्ज है और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |