पिकअप समेत लाखों की नगदी चोरी के दो मुलजिम गिरफ्तार - Khulasa Online पिकअप समेत लाखों की नगदी चोरी के दो मुलजिम गिरफ्तार - Khulasa Online

पिकअप समेत लाखों की नगदी चोरी के दो मुलजिम गिरफ्तार

बीकानेर। नाल थाना इलाके में गांव जयमलसर गुल्लुखां की ढाणी से पिकअप समेत उसमें रखी नगदी चोरी की वारदात में पुलिस ने दो मुलजिमों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पिकअप और नगदी भी बरामद कर ली है। नाल सीआई नरेश गेरा ने यह
जानकारी देेते हुए बताया कि गत 17 अगस्त को गुल्लु खां की ढाणी में खड़ी फतेहपुर सीकर के पशु कारोबारी मोहम्मद नवाब की पिकअप चोरी हो गई थी,पिकअप में 8.30 लाख रूपये नगदी भी रखी हुई थी। मोहम्मद नवाब ने संदेह जाहिर किया था कि
इस वारदात में कयूब खां को अंजाम दिया है,जो मेरे यहां नौकरी करता है। इस मामले की जांच थाने के एएसआई हरसुख राम विश्रोई को सौंपी गई थी जिन्होने पुलिस टीम के साथ तत्परता से कार्यवाही करते हुए डीडवाना जिले की मोलासर थाना पुलिस
के सहयोग से कयूम खां पुत्र सुबान खां निवासी मोलासर डीडवाना और उसके साथी शहजाद उर्फ असरफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पिकअप और 8.30 लाख रूपये नगदी भी बरामद कर ली। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के
लिये रिमांड पर लिया है।
-जयमलसर में हुई थी घटना
फतेहपुर के गांव हरदयालपुरा निवासी मौहम्मद नवाब पुत्र अब्दुल रहमान गत 17 अगस्त को हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं भेड़-बकरिया खरीद कर गाड़ी में भरकर दिल्ली मंडी में ले जाकर बेचता हूँ। करीब 12 दिन पहले मेरी पिकअप गाड़ी लेकर मैं व मेरा भाई खालिक, भागीराम मेघ वाल निवासी हिरासर, कयुम खान पुत्र सुभान खान निवासी छोटी बेरी जिला नागौर भेड बकरी खरीदने जयमलसर आये थे। हम दिन भर इधर-उधर भेड बकरी खरीदने जाते है तथा शाम को हम सभी लोग गुल्लुखान की ढाणी रोही जयमलसर में सो जाते है। वारदात की रात मेरी पिकअप गाड़ी में करीब 8-9 लाख रूपये रख कर सो गये थे। सुबह मैंने मेरी गाडी पिकअप में रखे रूपये को सम्भाला तो मेरी गाड़ी में रूपये नहीं मिले। हमें कयूब खां पर संहेह है जो हमारी पिकअप गाड़ी लेकर भाग गया जिसमें करीब 8-9 लाख नगदी रखी
हुई थी।
पुलिस की इस टीम को मिली सफलता
दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पहुंची नाल पुलिस की टीम को मोलासर थाना पुलिस की टीम ने भी पूरा सहयोग किया। इस कार्यवाही में नाल थाने के एएसआई हरसुखराम विश्रोई,एएसआई जगदीश कुमार,हैड कांस्टेबल पांचाराम,कांस्टेबल श्रवण
राम,सुनिल कुमार और लक्ष्मीनारायण के अलावा मोलासर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल श्याम लाल,कांस्टेबल इंद्राज,हंसराज,राजेश और मुकेश भी शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26