शौक पूरे करने के लिए छह जनों की गैंग बनाई, दुकानदारों और राहगिरों को बनाते थे निशाना

शौक पूरे करने के लिए छह जनों की गैंग बनाई, दुकानदारों और राहगिरों को बनाते थे निशाना

शौक पूरे करने के लिए छह जनों की गैंग बनाई, दुकानदारों और राहगिरों को बनाते थे निशाना
अनूपगढ। क्षेत्र में पिछले दिनों से हो रही लूट की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये गैंग बनाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। इस गैंग में करीब छह लोग शामिल हैं। ये सभी अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदातें करने लगे। आरोपियों के पास से 1820 प्रतिबंधित नशीले कैप्शूल भी बरामद किए गए हैं। थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि इन बदमाशों ने पिछले 9 दिनों में तीन थाना क्षेत्रों में 5 वारदातों को अंजाम दिया। एसपी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि 9 फरवरी को मनोज कुमार पुत्र राणाराम निवासी वार्ड 8 प्रेमनगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पीजीएम रोड़ पर एमएमडी कॉलेज के पास उसका होटल है। 8 फरवरी की रात 6-7 बदमाश एक कार में वहां आए और मारपीट कर पिस्तौल दिखाकर 18 से 20 हजार रूपये लूटकर भाग गए। इसी दौरान उसके पास बैठे पवन कुमार का भी मोबाइल छीनकर ले गए। एसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एएसपी रायसिंह बेनीवाल और एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। जिनके आधार पर आरोपी मनजीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी 67 जीबी पुलिस थाना रामसिंहपुर और लवप्रीतसिंह पुत्र दर्शनसिंह निवासी वार्ड एक चुना फाटक के पास को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनजीत सिंह से 1820 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |