बिजली वायर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, तार और काटने के उपकरण बरामद

बिजली वायर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, तार और काटने के उपकरण बरामद

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ जिले की खुइंया पुलिस ने हाई वोल्टेज लाइन के 3.16्यरू तार चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा है। खुइयां थाने में अप्रैल में 400 केवी हाई वोल्टेज तारों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के वायर और तार काटने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। खुइयां पुलिस ने बताया कि आईजी और एसपी हनुमानगढ़ द्वारा चलाए जा रहे वांछितों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बिजली चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान राजेन्द्र (26) पुत्र सीताराम माली निवासी रतनगढ़ रोड़, वार्ड 24 सरदारशहर और चुनीलाल बरोड़ निवासी गाजूसर पीएस सरदारशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने बड़े ही चालाकी से हाई वोल्टेज बिजली तारों को काट कर चुराया था। पुलिस ने दोनों चोरों के पास से चोरी किए बिजली के तारों के साथ तारों को काटने में उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।

 

गौरतलब है कि 8 अप्रैल 2023 को अंकुर कटारिया पुत्र सुभाषचन्द्र कटारिया निवासी 1/65 दुर्गा विहार गली नम्बर एक श्रीगंगानगर हाल जेईएन प्रथम आरवीपीएनएल हनुमानगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि 400 केवी डबल सर्किट एसटीपीएस बबाई ट्रांसमिशन बिजली लाइन के तार ( क्यूयूएडी एमओओएससी) टावर लोकेशन संख्या 11/25 से 28/0 के बीच के (दोनों साइडों) के तार टावर संख्या 21/25 से 22/ 10 तक का तार काटकर चोरी करने के दोराने से नीचे गिरा दिया, जिसकी लम्बाई 3.16 किलोमीटर है। ये तार लोकेशन संख्या 21/25 से कटे मौका पर पड़े हैं, तार चोरी की उक्त घटना मन्दराना जोड़ा चक के पास की है। इसे किसी व्यक्तियों द्वारा अंजाम दिया है। लोकेशन सख्या 21/24 से 21/25 तक 2.84 केएम (किलोगाम) तार को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अज्ञात तारीख को काटकर चोरी कर ले गए थे, जिसके आधार पर खुइयां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |