
बीकानेर / मुरलीधर रोड पर जानलेवा मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार, अब एक आरोपी की खोली जाएगी हिस्ट्री शीट
















खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। शनिवार देर रात मुरलीधर रोड़ पर युवक के साथ जानलेवा मारपीट करने वाले दो आरोपियों को नयाशहर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है ।
जांच अधिकारी एएसआई वेदपाल के अनुसार
भाटों का बास निवासी शेरू भाट व राजेश भाट को गिरफ़्तार किया है ।
एएसआई वेदपाल ने बताया कि आरोपी शेरू के खिलाफ पहले से 13 मुकदमें दर्ज थे, यह 14वां मुकदमा है। अब उसकी हिस्ट्री शीट भी खुल जाएगी। वहीं राजेश के खिलाफ यह पहला मुकदमा है।
ये है मामला
एएसआई वेदपाल के अनुसार शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे कंट्रोल रूम को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि मुरलीधर रोड़ पर दो व्यक्ति एक व्यक्ति को मार रहे हैं। सूचना पर वे पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था। पुलिस ने 108 बुलाकर घायल को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में किसी युवक ने बताया कि घायल व्यक्ति उसके गांव रिड़मलसर पुरोहितान का रहने वाला सहीराम उर्फ भालिया जाट हैं।


