Gold Silver

छेड़छाड़ व जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, कैम्पर गाड़ी को किया जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। छेड़छाड़ व जानलेवा हमले के दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दो नवंबर को परिवादिया रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक नवंबर की रात्री में दीपावली पूजन करके हम सो गये थे। दो नंवबर को वक्त करीब 12:45 बजे हमारे घर के मुख्य दरवाजे को तोड़ते हुए दो कैम्पर गाडिय़ा जिसमें अभिषेक पुत्र श्यामसुन्दर रेगर निवासी नोखा, विक्रम पुत्र मनोज खीचड़, सुनील पुत्र मदन बिश्नोई निवासी उड़सर हाल नोखा व पवन पुत्र मदन खीचड़, दिनेश बिश्नोई निवासी बनिया, किशन खीचड पुत्र मनोज व 5-7 अन्य एक मोटर साईकिल पर सवार होकर पूर्व तैयारी के साथ जान से मारने की नीयत से हाथों में लोहे की रॉड, पाईप, पोटास व अवैध हथियारों से लैस होकर अनाधिकृत रूप से घर में घुस आए तथा आते ही गाली गलौच करते हुए मुझ प्रार्थिया को पकड़ लिया व विक्रम ने मुझे जान से मारने की नीयत से मेरे सिर पर लोहे की रोड से चोट मारी। तभी मौका पाकर उनके साथ आए किशन व पवन ने बदनीयती पूर्वक मुझे पकड़ लिया तथा मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगे व मेरे कपड़े अस्त व्यस्त कर दिये तथा मुझे जमीन पर गिरा दिया। फिर सभी आरोपियों ने मेरे साथ लात मुक्कों से मारपीट की। मेरे भाई ने बीच बचाव कर छुड़ाने लगा तो सुनील ने मेरे भाई को जान से मारने की नीयत से लोहे के पाईप से सिर पर चोट मारी। इस रिपोर्ट पर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी नोखा द्वारा शुरु किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा हंसराज लूणा के द्वारा टीम गठित कर प्रकरण में आरोपीगण की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्रम खीचड़ व दिनेश विश्नोई दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp 26