साधु के भेष में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

साधु के भेष में धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने दो साधुओं को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। पीडि़त ने शुक्रवार को थाने में दो भगवा वस्त्र पहने व्यक्तियों के खिलाफ ब्रेन वाश करके धोखाधड़ी से सोने की अंगूठी गायब करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने दो साधु के भेष में वस्त्र धारण किए हुए व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दोनों से सोने की अंगूठी बरामद कर ली है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है। टाउन पुलिस के अनुसार विनोद कुमार (30) रामकुमार विश्नोई निवासी वार्ड 3 वधवा कॉलोनी पीलीबंगा ने थाने में आकर रिपोर्ट दी कि वह श्री सीमेन्ट हनुमानगढ़ टाउन में कार्यरत है। पीडि़त ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर सवा 12 बजे जीएसएस हनुमानगढ़ टाउन में दोस्त से मिलने आया और जाते समय दो साधु आए और दक्षिणा देने को कहा। उसने साधु को दस रुपए दे दिए। उसके बाद दक्षिणा के नाम पर बीस रुपये और दे दिए। बाद में वह अपनी कार में आकर बैठ गया। उसके बाद उन साधुओं ने जादू करने के बहाने उसे अपनी बातों में लेकर अंगूठी मांगी तो वह उसकी बातों में आ गया। उसने उन्हें अंगूठी दे दी तो उन साधुओं ने उसके साथ धोखाधड़ी कर सोने की अंगूठी गायब कर दी और भगवा वस्त्र पहने दोनों साधुओं ने उसका ब्रेन वाश किया और वहां से चले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टाउन पुलिस के अनुसार पुलिस थाना स्तर पर टीम गठित कर पुलिस ने भगवा धारण किए दो व्यक्तियों की तलाश शुरू की। दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दो लोगों जग्गी नाथ (25) निवासी मलोट पंजाब और गोपीनाथ (19) निवासी पंजाब मलोट को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पुलिस पूछताछ में वारदात कबूल कर ली है। दोनों के पास से धोखाधड़ी कर गायब की गई सोने की अंगूठी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। फिलहाल दोनों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |