
जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमाण्ड पर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सेरूणा पुलिस ने जानलेवा हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस के अनुसार 23 सितंबर को भंवराराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अपने भाई अमराराम के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए पुनरासर निवासी जगदीश पुत्र कोडाराम व किशनाराम पुत्र भिंयाराम को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।


