हनीट्रैप मामले में युवती सहित दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे आरोपी की तलाश

हनीट्रैप मामले में युवती सहित दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे आरोपी की तलाश

खुलासा न्यूज नेटवर्क। रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर 1 लाख 20 हजार रुपए ऐंठने के मामले में हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक युवती सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनका तीसरा साथी फरार चल रहा है।

जंक्शन पुलिस के अनुसार, इस प्रकरण में पूजा सोनी निवासी वार्ड 42, सुरेशिया हाल किराएदार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन और उसके मित्र हरीश खान उर्फ सलीम मोहम्मद निवासी बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में पंजाब निवासी सन्नी नामक युवक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों से रुपयों के साथ वीडियो बनाने में इस्तेमाल मोबाइल फोन आदि की बरामदगी की जाएगी। गौरतलब है कि 3 जनवरी को ललन कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद यादव निवासी रेलवे कॉलोनी क्वार्टर नम्बर ई 3-ए श्रीकरणपुर जिला श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया था कि वह उत्तर पश्चिम रेलवे में श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है। हनुमानगढ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पूजा सोनी ने उसके साथ सोशल मीडिया के जरिए मित्रता की।

29 दिसंबर 2023 को पूजा सोनी ने अपने घर बुलाया। थोड़ी देर बाद हरीश खान और सन्नी नामक व्यक्ति भी आए। इन्होंने उसका मोबाइल फोन ले लिया और जबरन कपड़े उतरवाकर पूजा सोनी के साथ फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए तो दुष्कर्म के झूठे मुकदमें में फंसा देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |