
एक किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बीकानेर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले एक महीने में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थो की खेप पकड़ी जा रही है। पांचू के भादला में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने भादला मेंं करीब एक किलो अफीम के साथ चित्तौड़ के रहने वाले शिवप्रसाद, भादला निवासी मैनुराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।


