Gold Silver

एक किलो अफीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार, रेंज आईजी की स्पेशल टीम व नयाशहर पुलिस क संयुक्त कार्रवाई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेंज आईजी की स्पेशल टीम व नयाशहर पुलिस ने संयुक्त रूप से मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को एक किलोग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश कुमार गोदारा द्वारा पुगल फांटा पर नाकेबंदी की गई व हर आने-जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक मोटरसाईकिल पर दो युवक गैमना पीर रोड़ की ओर मुड़े हैं जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है। ऐसे में राकेश कुमार गोदारा गेमना पीर रोड की ओर गये और वहां जाकर दोनों युवकों की तलाशी ली तो युवकों के पास बैग में 1 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। युवकों ने अपना नाम संजय पुत्र लिलाधर पालीवाल निवासी चाचा ओढणिया लाठी पुलिस थाना जैसलमेर व शिव पुत्र रतनलाल कुमावत निवासी राईका बाग फलौदी होना बताया। युवकों को गिरफ्तार किया गया व अफीम के परिवहन में काम ली जा रही बाईक को भी मौके से जब्त किया गया। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, उप निरीक्षक राकेश कुमार गोदारा, उप निरीक्षक नवनीत, हैड कांस्टेबल विमलेश, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेेबल केशराराम, कांस्टेबल प्रहलादराम व कांस्टेबल थानाराम शामिल रहे।

Join Whatsapp 26