Gold Silver

पुलिस की दो कार्रवाई, अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर की सदर व जसरासर पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सदर पुलिस ने गणेश चौक इंद्रा कॉलोनी हाल गली नं.06 वल्लभ गार्डन निवासी अनिरुद्ध मेहरा उर्फ बीट्टू पुत्र महेश मेहरा को अवैध धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, जसरासर पुलिस ने अवैध हथियार एम.एल.गन सिंगल बैरल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुंदुसर निवासी गोवर्धन पुत्र रामलाल लोहार को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध एम.एल. गन सिंगल बैरल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

Join Whatsapp 26