
अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त





खुलासा न्यूज बीकानेर। सदर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाइक को जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी दिगपालसिंह के नेतृत्व में महेन्द्रसिंह उपनिरीक्षक मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले महेन्द्र बिश्नोई पुत्र रामेश्वर लाल बिश्नोई निवासी जयसिंहदेशर मगरा व गिरीश कुमार शुक्ला उर्फ महाराज पुत्र श्रीनारायण शुक्ला निवासी महिला मंडल स्कूल के सामने, कुचीलपुरा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से कुल 2.250 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त किया गया है। मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया है। इस सम्बंध में पुलिस थाना सदर बीकानेर पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

