
अवैध नशे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट व फॉरचूनर गाड़ी को किया जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नशे के खिलाफ बीकानेर पुलिस लगातार कार्रवाई का रही है। जिले की खाजूवाला व शेरूणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध नशे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक स्विफ्ट कार व एक फॉरचूर गाड़ी को जब्त किया गया है। एरिया डॉमिनेशन के तहत 28 नवंबर 2024 को खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार मय टीम के साथ जाब्ता के दौराने नाकाबंदी दंतौर रोड़ 21 केजेडी फांटा पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो कार में बेठे चालक रमेश कुमार पुत्र शेरसिंह जाति जाट निवासी 3 डॅड पुलिस थाना दंतौर हाल वार्ड नं. 05 तावणियां कॉलोनी खाजूवाला के पहने हुए लॉअर की जेब में एक काले रंग की प्लास्टीक की थैली में 134 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिस पर गांजा मय वाहन स्विफ्ट कार बरामद कर आरोपी रमेश को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच पवन कुमार थानाधिकारी पुगल को सुपुर्द किया गया। दौराने पुछताछ उक्त गांजा कहां से लाया व आगे किसको दिया जाना है, पूछा गया तो आज से करीब 10 दिन पहले घड़साना से एक व्यक्ति से व्यक्ति से खरीदना व दंतौर रोड़ पर स्थित ईंट भट्टो पर मजदूरों को थोड़ा-थोड़प करके बेचने जाना बताया है।
इसी तरह शेरूणा पुलिस द्वारा सड़क आम देराजसर से सुडसर चौकी भवन के सामने सुडसर में नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबन्दी सड़क आम देराजसर से सुडसर चौकी भवन के सामने सुडसर पर सुडसर की तरफ से एक सफेद रंग की फॉरचूनर गाडी आयी। जिसमें बैठे अभियुक्त मनोज पुत्र मालाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी कोटासर पुलिस थाना शेरूणा से 19.870 किलोगा्रम डोडा पोस्त जब्त किया। आरोपी मनोज को गिरफतार किया गया व अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के परिवहन मेें प्रयुक्त वाहन फॉरचूनर गाड़ी को जब्त किया। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान धर्मपाल वर्मा उप निरीक्षक पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ, द्वारा किया जा रहा है। अभियुक्त मनोज से अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही मे मुकेश कानिस्टेबल की विशेष भूमिका रही है।


