
अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार ट्रक भी जब्त, महाजन पुलिस की कार्यवाही





अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार
ट्रक भी जब्त, महाजन पुलिस की कार्यवाही
महेश देरासरी
महाजन। स्थानीय पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए सोमवार रात को अरजनसर-पल्लू मेगा हाइवे पर जैतपुर पुलिस चौकी के आगे एक ट्रक से डोडा पोस्त बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जैतपुर पुलिस चौकी के आगे नाकाबंदी शुरू कर दी। रात को अरजनसर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो ट्रक के केबिन में करीब 14 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने ट्रक में सवार गुरदीप सिंह व हरजिंद्र सिंह निवासी बरनाला, पंजाब से पूछताछ की तो उन्होंने अवैध डोडा पोस्त के बारे में कोई संतोषप्रद जानकारी नहीं दी। पुलिस ने डोडा पोस्त सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


