
अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार,पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज बीकानेर। लोकसभा चुनावों के चलते हो रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। हदां पुलिस के अनुसार रणवीर पुत्र किशनलाल कुम्हार निवासी भंगरखेडा पुलिस थाना खुईयां सरवर तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब और लखवीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह मजबी सिख अचङकी पोस्ट आफिस मौजगढ पुलिस थाना खुईयां सरवर तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब से तीन किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पोस्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


