
अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ दो थाना पुलिस की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध नशे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार







बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से की। जिसमें चुना भट्टा के पास नोखा निवासी राजाराम पुत्र शंकरलाल बिश्नोई को 12 किलो 855 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई ऑपरेशन फ्लश आउस के तहत की। जिसमें पुलिस ने आरोपी के मकान से 12 किलो 855 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा द्वारा की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में नोखा थाने से एसआई राधेश्याम, कांस्टेबल रामेश्वरलाल, तेजाराम, जेठुसिंह, संतोष तथा डीएसटी टीम से एएसआई रामकरण, कांस्टेबल देवेन्द्र, करणपाल सिंह, गणेश कुमार व राजेन्द्र कुमार शामिल थे। कार्रवाई में डीएसटी टीम के एएसआई रामकरण की विशेष भूमिका रही।
13 किलो डोडा पोस्त छिलका सहित आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस ने ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत की। जहां अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छिलका 13 किलो 300 ग्राम सहित जांगलू निवासी सुभाष पुत्र हरिराम जाति बिशनोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्टन के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रामकेश मीणा, एएसआई अमरचन्दासिंह, कानि गंगाराम, हैड कानि रामनिवास, हैड कानि पपुलाल शामिल रहे। कार्रवाई में विशेष भूमिका गंगाराम हैड कानि, रामनिवास एचसी, पपुलाल हैड कानि की रही।


