8 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार

8 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा गठित व डायरेक्ट सुपरविजन में कार्य कर रही जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों की आसुचना व सहयोग से रविवार को थाना दन्तौर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए कमल साहु पुत्र गोपालराम जाति साहु उम्र 20 साल निवासी बदलीया पीएस कुचामन सीटी नागौर और राजुदान पुत्र भगवानाराम जाति चारण उम्र 19 साल निवासी भोजारिया पीएस बिजराड़ बाड़मेर के कब्जे से 8 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त व एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया। आरोपीयों द्वारा इतनी मात्रा में डोडा-पोस्त किससे लेकर के आये व किसको सप्लाई कर रहे थे इस सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |