
बुजुर्ग की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग निरुद्ध






खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने की है। पुलिस ने 30 मई को परिवादी कप्तान द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की गई है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 29 मई को आरोपी उसके घर के आगे आए और गाली गलौच करने लगे। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। जिसके चलते वह अपने घर में चला गया लेकिन आरोपी पीछे-पीछे घर में आ गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान परिवादी के पिता शमसुदीन उर्फ शमशेर ने छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने धक्का देकर उसके पिता को गिरा दिया। आरोपी इसके बाद मौके से भाग गए। परिवादी ने बताया था कि उसने पिता को चारपाई पर सुला दिया लेकिन रात को करीब 2 बजे के आसपास संभाला तो मृत अवस्था में मिले। जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आज आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर रिडमलस सिपाहीयान के रहने वाले फिरोज उर्फ अफरोज और कैलाश पुत्र गणेशाराम को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया है। हत्या के मामले को लेकर पुलिस आरेपियों से पुछताछ कर रही है।


