
व्यापारी के साथ 60 हजार की लूट व मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा





व्यापारी के साथ 60 हजार की लूट व मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा
बीकानेर। बीकानेर जिले के रावला थाना क्षेत्र के सत्तासर गांव में हुए 60 हजार रुपए की लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मांगीलाल, निवासी 5 पीएसडी और पवन कुमाए, निवासी रावला शामिल हैं। इन दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मामले की एक पृष्ठभूमि भी है, जिसमें हुसैन खान के किसी जानकार की लडक़ी के साथ छेड़छाड़ की घटना शामिल है। जब आरोपियों को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने 21 दिसम्बर की रात को हुसैन खान से प्रतिशोध लेने के उद्देश्य से रावला-सत्तासर मार्ग पर उसे पकड़ कर पांच से सात लोगों के साथ मारपीट की और 60 हजार की लूट की।


