आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के साजनवासी गांव में लोहे के पाईप, सरियों व लाठियों से पीटकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए साजनवासी निवासी कपिल देव (19) पुत्र बाबूलाल जाट व साजनवासी निवासी दिनेश थालोड (21) पुत्र सुरजाराम जाट को दस्तयाब किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया।

यह था मामला

पुरानी रंजिश में युवक पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शुक्रवार रात को युवक की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई ने जसरासर थाने में रिपोर्ट दी है। साजनवासी निवासी प्रेमचंद ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके ताऊ के बेटे का नाम मुन्नीराम है। गांव के ही बाबूलाल और सुरजाराम का परिवार मुन्नीराम से रंजिश रखता है। वह पहले भी मुन्नीराम देख लेने और जान से मारने की धमकी दे चुके थे। 23 फरवरी को वह और मुन्नीराम बाइक लेकर खेत से गांव की ओर आ रहे थे। इस दौरान शुक्रवार रात सवा सात बजे शाम के समय जब हम मोहनलाल थालोड़ के घर के पास पहुंचे तो सामने से गली में बाबूलाल, कपिल, अशोक, राकेश, सुरजाराम, दिनेश लाठी, सरिया और पाइप लेकर खड़े थे। जब हम उनके पास पहुंचे तो उन्होंने हमें रुकवा लिया और कहा कि आज दुश्मन मिल गया। इसना कहकर सभी ने मुन्नीराम को बाइक से नीचे उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। उसने जब बीच बचाव किया तो पकड़कर दूर फेंक दिया और धमकी दी कि पास आया तो जान से मार देंगे। इस पर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिस पर पास की गली से दो लोग आए और बीच बचाव किया। इसके बाद वह घायल हालत में मुन्नीराम को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल लेकर आया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कार्रवाई करने वाली टीम

आरोपियों को पकडऩे वाली टीम में जसरासर थानाधिकारी संदीप कुमार, एएसआई भागीरथ, कांस्टेबल सतीश कुमार, शिव प्रकाश, हनुमानाराम शामिल थे। जिसमें एएसआई भागीरथ राम व कांस्टेबल सतीश कुमार का अहम योगदान रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |