Gold Silver

हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, गवाही देने से पहले युवक को मारी थी गोली, इलाज के दौरान हुई थी मौत

खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ की रावतसर पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल और वाहन को बरामद करने का प्रयास करेगी।

आरोपियों ने 24 जनवरी को रात 9 बजे सोनू मेघवाल निवासी मोधुनगर को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसकी बीकानेर में इलाज के दौरान 3 फरवरी को मौत हो गई। 4 फरवरी को मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को लेकर पुलिस थाना के आगे प्रदर्शन किया था और पुलिस के साथ हुए समझौते में 3 दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन पुलिस ने 2 दिन में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि साल 2020 में होली के उत्सव पर नामजद आरोपी सुरेंद्र उर्फ सैदिया का मृतक सोनू मेघवाल निवासी मोधुनगर के भाई के साथ झगड़ा हो गया। जिस पर आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर सोनू मेघवाल के भाई के साथ मारपीट कर सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया था। जो काफी समय तक कोमा में रहा था। जिसके संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था और उस मामले में सुरेंद्र उर्फ सैदिया, लालचंद उर्फ बृजलाल, सुनील पुत्र चानणराम और मदनलाल को गिरफ्तार किया गया था। मामले में सुरेंद्र उर्फ सैदिया, लालचंद उर्फ बृजलाल और मदनलाल की जमानत हो गई। सुरेंद्र उर्फ सैदिया का मामा सुनील पुत्र चानण राम अभी तक जेल में है। मृतक सोनू इस मामले में मुख्य गवाह था। जिसकी अभी तक अदालत में गवाही नहीं हुई थी। मृतक की गवाही 25 जनवरी को होनी थी। जिसकी गवाही से पहले नामजद आरोपी सुरेंद्र उर्फ सैदिया ने अपने साथी सीताराम के साथ मिलकर रावतसर से मोधुनगर जाते समय सोनू मेघवाल को गोली मार दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Join Whatsapp 26