
बीकानेर: चाकू हमले के दो आरोपी गिरफ्तार: हिस्ट्रीशीटर सहित दो को दबोचा, हथियार बरामद





बीकानेर: चाकू हमले के दो आरोपी गिरफ्तार: हिस्ट्रीशीटर सहित दो को दबोचा, हथियार बरामद
बीकानेर। चाकू से गर्दन पर वार करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई आईजी हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार, एसपी कावेन्द्र सागर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में थानाधिकारी जेएनवीसी सुरेन्द्र पचार की टीम ने की।
जानकारी के अनुसार, 30 मई को परिवादी रोहिताश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया था। जब उसने बचने का प्रयास किया तो उसके हाथ पर भी चोट लग गई। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों भवानी सिंह उर्फ हड्डी और धर्मपाल मिठारावाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भवानी सिंह के खिलाफ पहले से 13 मुकदमे दर्ज हैं और वह सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, पदमसिंह, ईमीचंद और हनुमानराम शामिल रहे।




