
ग्वार चोरी प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार, 23 कट्टे ग्वार बरामद





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की बज्जू पुलिस ने ग्वार चोरी प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 23 कट्टे ग्वार बरामद किया है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों निर्देशन व सुपरविजन चोरी एवं नकबजनी के वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाये जो रहे विशेष अभियान के बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्वार चोरी के मुकदमें में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी राकेश स्वामी के अनुसार बज्जू खालसा निवासी मुकेश गोदारा पुत्र रामेश्वरलाल बिश्नोई व चक विजयसिंहपुरा हाल गायणा बास बज्जू खालसा निवासी हेतराम पुत्र गोकलराम को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 23 कट्टे ग्वार बरामद किया गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



