Gold Silver

विधायकों को धमकी देने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विधायकों को धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नागोर पुलिस ने की है। पुलिस ने बीते दिनो लाडनू,रतनगढ़ के विधायकों को धम भरे फोन कॉल करने के मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने जांच के दौरान छप्पर तहसील के रहने वाले पवन गोदारा,नीमकाथाना के रहने वाले संजय चौधरी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनो ने अलग-अलग क्षेत्रो ंसे इंटरनेट कॉलिंग कर दो विधायकों को धमकी दी थी। इस सम्बंध में नागोर एसपी राममूर्ति जोशी ने प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जानकारी दी है कि आरोपियों ने इंटरनेट कॉलिंग पंजाब,हरियाणा,पश्चिमी बंगाल,त्रिपुरा,बंग्लादेश बॉर्डर क्षेत्रों से इंटरनेट कॉलिंग की थी। अब आने वाले दिनों में होने वाली पुछताछ में आरोपियों से कोई भी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Join Whatsapp 26