Gold Silver

मोबाइल चार्जर से स्मैक की तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार, करीब एक लाख की स्मैक बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीकानेर की सदर पुलिस ने की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 जनवरी को 80 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी फारूक शाह निवासी जामसर सोफिन खान उर्फ पिचका निवासी भुट्टों का बास को गिरफ्तार किया था। आरोपी मोाबइल के चार्जरों में डालकर अवैध स्मैक का परिवहन कर रहे थे। जिससे पुछताछ में आरोपियों ने स्मैक को फलौद से लाना बताया। अब पुलिस यह पता लगाएगी कि उक्त स्मैक किसने भेजी व कहां पर सप्लाई करनी थी। पुलिस के अनुसार आरोपियों से बरामद स्मैक की बाजार कीमत लगभग एक लाख रुपए है। मामले की जांच नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण करेंगे।

Join Whatsapp 26