Gold Silver

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, स्विफ्ट कार की जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 39 किलो 560 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित स्विफ्ट कार जब्त की है। यह कार्रवाई पूगल पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी पवन कुमार सिंह मय टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास इतला प्राप्त होने पर नाकाबंदी कर कार स्विफ्ट डिजायर एलडीआई में आरोपी कालासिंह पुत्र दारासिंह निवासी रतनगढ पुलिस थाना रतिया जिला फतेहाबाद (हरियाणा) तथा हरविन्दर सिंह पुत्र दर्शनसिंह निवासी जीवणनगर पुलिस थाना बोहा जिला मानसा (पंजाब) के कब्जा से कुल 39 किलो 560 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जेठाराम थानाधिकारी पुलिस थाना दंतौर द्वारा जारी है।

Join Whatsapp 26