जान से मारने की नियत से घर पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जान से मारने की नियत से घर पर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जान से मारने की नियत से घर पर फायरिंग करने के मामले में नयाशहर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 24 जनवरी की रात को सर्वोदय बस्ती निवासी सीताराम कस्वां के घर पर जान से मारने की नियत से बाइक पर आये तीन व्यक्तियों ने फायरिंग की थी। जिस पर सीताराम के भाई श्यामसुंदर ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें मुक्ताप्रसाद निवासी शिवराज पुत्र शिशुपाल मेघवाल व नरसिंहसागर तालाब के पास सर्वोदय बस्ती निवासी विजय कुमार उर्फ गणेश पुत्र रमेश बारुपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में एएसआई अशोक अदलान, कांस्टेबल रामस्वरुप, छगनलाल, भवानीसिंह, नवदीप, साईबर सैल हैड कांस्टेबल दीपक यादव व डीएसटी टीम के सदस्य शामिल थे।

Join Whatsapp 26