शराब के ठेके में घुसकर सैल्समेन के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शराब के ठेके में घुसकर सैल्समेन के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात के समय में अनाधिकृत रूप से शराब के ठेके में घुसकर सैल्समेन के साथ मारपीट करने के मामले में नोखा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी बजरंगलाल वर्ष 2020 में नोखा में गाड़ी में दो व्यक्तियों को जिंदा जलाकर हत्या (डबल मर्डर) के प्रकरण में जमानत पर है तथा दूसरे आरोपी श्यामसुंदर के विरुद्ध पूर्व में बलात्कार व धोखाधड़ी के दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस के अनुसार, 28 मई को बनिया हाल अंबेडकर सर्किल नोखा निवासी जगदीश बिश्नोई ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अंबेडकर सर्किल स्थित शराब की दुकान पर नौकरी करता है। 28 मई की रात को करीब साढ़े बारह बजे दुकान के ऊपर बने रुम में सो रहा था तभी अचानक शटर तोड़कर चार-पांच व्यक्ति दुकान में घुस गये और उसे पकड़कर मारपीट करने लगे। इस आरोपियों ने गल्ले की चाबी और नकदी देने को कहा। जिस पर उसने मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी जबरदस्ती दुकान में घुसकर डिस्पले से पांच शराब की बोतल उठाकर ले गये। जब उसने मना किया तो उसके साथ लाठी-सरियों से मारपीट की। जब उसने शोर मचाया तो ऊपर सो रहे नमीचंद, मुरली मनोहर नीचे आये तो आरोपी भाग गये। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुदसू निवासी बजरंगलाल पुत्र बनवारीलाल व श्यामसुंदर पुत्र हेतराम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरी बजरंगलाल वर्ष 2020 में नोखा में गाड़ी में दो व्यक्तियों को जिंदा जलाकर हत्या (डबल मर्डर) के प्रकरण में जमानत पर है तथा आरोपी श्यामसुंदर के विरुद्ध पूर्व में बलात्कार व धोखाधड़ी के दो मुकदमें दर्ज हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |