व्यवसायी के घर में घुसकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

व्यवसायी के घर में घुसकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यवसायी के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में नोखा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे ब्लैक स्कॉर्पियो जब्त की है। पुलिस के अनुसार 27 जुलाई को नोखा निवासी शंकरलाल सोनी पुत्र रामुराम ने लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि मैं महादेव गोल्ड के नाम सोने चांदी का व्यापार करता हूं। 27 जुलाई को शाम के वक्त करीब छह-साढ़े छह बजे मेरी पत्नी ललिता घर पर थी, तभी पांच गाडिय़ों में सवार होकर बदमाश प्रवृति के लोग मेरे घर में अनाधिकृत रूप से घुस आए, जिसमें मदन बिश्नोई पुत्र बशीलाल बिश्नोई निवासी नोखा, सुरेश उर्फ सुशिया शिकारी निवासी नोखा, पवन बिश्नोई व सुभाष खदाव निवासी कूदसू अन्य 8-10 व्यक्ति थे। सभी एक सय होकर मेरी पत्नी ललिता पर जानलेवा हमला किया। सुरेश उर्फ सुशिया के हाथ में पिस्तौल थी, उक्त सभी ने मेरे घर में आंगन में आकर मेरी पत्नी को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि हम संदीप पारीक निवासी डूंगरगढ़ के आदमी है और उसने हमें भेजा है तेरे पति शंकरलाल को बाजार रहकर गोल्ड का व्यापार करना है तो हमें हर महीने फिरौती देनी होगी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने 50 लाख रूपये की मांग की। मेरी पत्नी व मेरे परिवारजनों द्वारा बचाओ बचाओं का रोला करने पर मेरे पड़ौस से मेरा गाई गणपत, मनोज भागकर आये तथा पड़ोस में राहगीर इक्कठे हो जाने के कारण आरोपी गाडिय़ों में सवार होकर मुझे व परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच थानाधिकारी अमित कुमार द्वारा शुरु की गई।

पुलिस ने प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए टीम का गठन कर आरोपियों तलाश व गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशसिहं सान्दुं व हिमांशु शर्मा वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी अमित कुमार मय टीम द्वारा प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की जाकर तलाश प्रारम्भ की गयी। प्रकरण में आरोपी सुनिल व पवन खीचड़ को टीम थाना नोखा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से ही दस्तयाब किया। घटना में संलिप्त शेष आरोपियों की तलाश जारी है। अन्य आरोपियों व घटना मे प्रयुक्त वाहनों की तलाश जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |