
मारपीट व लूट के मामले में तीन माह से फरार दो आरोपी गिरफ्तार, एक को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर लूट करने के मामले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन माह से वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इस प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। अब इसी मामले में पुलिस ने असलम वर सुरेश को गिरफ्तार किया है, जो तीन माह से फरार थे। पुलिस के अनुसार, रोड़ा निवासी अशोक पुत्र मांगीलाल ने 12 मार्च को मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि छह मार्च को वह अपने घर की और जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की ओर जाते-जाते जेब से मोबाइल, 20 हजार नकदी छीनकर ले गए। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह पुलिस के पास गया तो उसके परिवार को जान से मार देंगे। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस मामले में पूर्व में जितेन्द्र पुत्र रामलाल भार्गव को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया दिया गया। पुलिस टीम ने आज इस मामले में तीन माह से फरार चल रहे नोखा के रहने वाले असलम पुत्र दिल्लु खां व सुरेश उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है।


