तस्कर के हिस्टीशीटर समेत दो साथी गिरफ्तार, 12 किलो हेरोइन को किया था जब्त

तस्कर के हिस्टीशीटर समेत दो साथी गिरफ्तार, 12 किलो हेरोइन को किया था जब्त

श्रीगंगानगर। हेरोइन साथ पकड़े गए तीन आरोपियों के दो और साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी लालगढ़ जाटान थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लालगढ़ जाटान, चूनावढ़, सदर थाना, कोतवाली और पदमपुर थाने में एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में 11 मामले दर्ज हैं।
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर इलाके के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल को बारह किलो हेरोइन के साथ एक आरोपी को पकड़ा था। बीएसएफ और सीआईडी की संयुक्त नाकाबंदी में पहले चार तस्करों घमूड़वाली थाना क्षेत्र के बींझबायला निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू पुत्र ओमप्रकाश, पंजाब के अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के वार्ड आठ मोहल्ला ठाकुरसिंह निवासी कुलदीप सिंह उर्फ संदीप उर्फ सिमरजीत सिंह और हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील के 23 डीडब्ल्यूडी निवासी पुनीत काजला पुत्र भीमसैन को गिरफ्तार किया था। ये आरोपी दो बाइक पर सवार थे। एक आरोपी सुनील पुत्र रामचंद्र मौके से फरार हो गया था।
अब अनूपगढ़ पुलिस ने रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव बारह टीके के वार्ड पांच निवासी सुनील उर्फ अनु (23 ) पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एक मामला दर्ज है। वहीं उसके साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के चक 24 एलएनपी (लाधूवाला) के वार्ड छह के रहने वाले संदीप सहारण पुत्र सुखबीर पर ग्यारह मामले पहले से ही दर्ज है। वह लालगढ़ जाटान थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |