
बीकानेर / गजनेर रोड पर दो हादसे, दो घायल, पीबीएम ट्रोमा सेंटर में कराया भर्ती






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर में सड़क हादसों कि ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है । गजनेर रोड पर बुधवार शाम को दो हादसे हुए। गनीमत रही की एक हादसे में तो केवल गाडिय़ां ही क्षतिग्रस्त हुई, किसी को चोट नहीं लगी। वहीं, दूसरी दुर्घटना में पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। घायल का नाम जगदीश कुमार बताया जा रहा है। दरअसल, गजनेर रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर के सामने वैन गाड़ी ने आई-20 कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों गाडियों आगे-पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह, पत्रिका कार्यालय के पास एक पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मारी दी। जिससे स्कूटी सवार के सिर में चोट लगी। जिसे राहगीर हसन डीडवाना और सेफ पवार अपने वाहन के जरिये अस्पताल पहुंचाया।


