Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ में आज के दिन दो हादसे, बस और ट्रक आमने-सामने टकराए, शाम को पिकअप और कार की भिडंत हुई, छह घायल

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में सड़क हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे। आज दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह जने घायल हो गए। गनीमत रही कि दोनों हादसों में किसी की जान नहीं गई। घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बीकानेर-चूरू सीमा के पास ही बीकानेर में एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों ही वाहनों के चालक अपने-अपने वाहनों में फंस गए। ऐसे में दोनों वाहन सड़क के बीच में खड़े रहे। नेशनल हाइवे करीब एक घंटे तक जाम रहा। दोनों चालकों को बड़ी मुश्किल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। कीतासर गांव के युवकों ने इस हादसे को सबसे पहले देखा और घायलों को बाहर निकालने का काम भी इन युवकों ने किया। बस और ट्रक की टक्करमें बस सवारियों को मामूली चोटें आई है। ये बस चूरू से नवरात्रा में करणी माता के दर्शन करने देशनोक जा रही थी। किसी भी श्रद्धालु के गंभीर चोट नहीं आई है।
वहीं, नेशनल हाइवे पर शामको एक और हादसा हो गया। इसमें एक कार और पिकअप में टक्कर हुई है जिसमें चार जने घायल हो गए। एक घायल को निजी वाहन से तथा तीन को एपीजे अब्दुल कलाम सोसायटी की एंबुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। चारों का इलाज शुरूहो गया है। सरपंच जसवीर सारण मौके पर पहुंच गए हैं।

Join Whatsapp 26