
बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटे 100 केवीए के दो ट्रांसफार्मर, इतने घंटे बंद रही बिजली






बीकानेर: अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटे 100 केवीए के दो ट्रांसफार्मर, इतने घंटे बंद रही बिजली
बीकानेर। श्रीकोलायत ग्राम पंचायत के पीछे, गुरुद्वारे के कपिल सरोवर से बाइपास जाने वाली सड़क पर लगे हुए ट्रांसफार्मर को अज्ञात ट्रोले ने टक्कर मार दी। इस कारण लोहे के पोल टेढ़े हो गए। टक्कर के कारण पोल पर लगा सौ केवीए के दो ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गए। बिजली के तार भी टूटकर सड़क पर फैल गए। यातायात को रुकवाया, जोधपुर डिस्कॉम को सूचना देकर बिजली बंद करवाई। इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर डिस्कॉम की टीम मौके पर पहुंची। चार घंटे की मशक्कत के बाद बाजार की लाइन को डायरेक्ट करके कस्बे की सप्लाई को सुचारू किया गया। जोधपुर डिस्कॉम के एईएन पवन सनवाल ने बताया कि दो ट्रांसफार्मर टूटने से काफी नुकसान हुआ है। इस मामले में टक्कर माने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। गौरतलब है कि, ट्रांसफार्मर गुरुद्वारे के आगे कार्नर पर लगी है। बाइपास वाले सभी भारी वाहन वहीं से निकलते है।


