
बीकानेर में इस जगह डिग्गी में डूबने से जुड़वा बच्चों की मौत





बीकानेर में इस जगह डिग्गी में डूबने से जुड़वा बच्चों की मौत
बीकाने। कोलायत थाना इलाके में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा गांव हिराई की ढाणी में हुआ। पुलिस के अनुसार, गोनेयाणा भठिंडा निवासी सोनू कौर पत्नी स्व. जसविन्द्र सिंह बावरी वह अपने दो जुड़वा बच्चों के साथ हिराई की ढाणी की रोही स्थित नाथूसिंह राजपूत के खेत पर नरमा चुगाई के लिए आई हुई हैं।
उसके जुड़वा बच्चे नौ वर्षीय गुरनुर व गुरवीर खेत में बनी पानी की डिग्गी के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे पानी की डिग्गी में गिर गए। काफी देर तक बच्चों की आवाज सुनाई नहीं दी, तब वहां जाकर देखा। बच्चे वहां नहीं थे। आशंका होने पर पानी की डिग्गी में देखा, बच्चे पानी की डिग्गी में तैरते दिखाई दिए। इसके बाद दोनों को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

