TVS RAIDER ‘रेडर’ शांति मोटर्स बीकानेर में लॉन्च

TVS RAIDER ‘रेडर’ शांति मोटर्स बीकानेर में लॉन्च

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में शान्ति TVS शोरूम में आज यानी मंगलवार को  TVS की बहुचर्चित 125CC मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया | शान्ति मोटर्स के डायरेक्टर सचिन तंवर ने बताया इस बाइक के मुख्य फीचर्स जो इसे दूसरी 125CC मोटरसाइकिल से अलग बनाती है वो है|  ICICI बैंक के रीजनल मैनेजर सौरभ चोपड़ा, ब्रांच मैनेजर अंकित व आर एम अनिल ने बाइक को लॉन्च किया और पहले दस कस्टमर्स को टीवीएस रेडर की चाबी सौंपी | लॉन्चिंग के समय अन्य गणमान्य लोगों की भी उपस्थति रहे |

यह है मुख्य फीचर्स 

बहुचर्चित 125CC मोटरसाइकिल में मुख्य फीचर्स रिवर्स एलइडी डिजिटल स्पीडो मीटर, मल्टी राइड मोड, सीट के निचे बड़ा स्टोरेज, आधुनिक 3V इंजन, मोनो-शॉक सस्पेंशन, चौड़ी स्प्लिट सीट, इंटेलीगो टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंडिकेटर, हेलमेट रिमाइंडर आदि प्रमुख है |

Join Whatsapp 26