बीकानेर/ गाड़ी की किश्तें जमा नहीं करवाई तो टीवी, फ्रिज, कूलर, सोफे किए कुर्क  - Khulasa Online बीकानेर/ गाड़ी की किश्तें जमा नहीं करवाई तो टीवी, फ्रिज, कूलर, सोफे किए कुर्क  - Khulasa Online

बीकानेर/ गाड़ी की किश्तें जमा नहीं करवाई तो टीवी, फ्रिज, कूलर, सोफे किए कुर्क 

खुलासा न्यूज, बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़ ।    श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में ऐसे लोग है जिन्होंने शौक के चलते गाडियां तो फाईनेंस पर खरीद ली लेकिन उनकी किश्तें नहीं भर पाए। ऐसे में फाईनेंस कम्पनी द्वारा पहले तो उनके वाहनों को जब्त कर नीलाम कर दिया गया एवं नीलामी के बाद भी बकाया पैसों की वसूली के लिए ऋणियों के घरों के सामान को कुर्क करवाया गया है। एडवोकेट धर्मवीरसिंह ने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाईनेंस कम्पनी द्वारा ऐसे डिफाल्ट ऋणियों के खिलाफ वाणिज्यिक न्यायालय बीकानेर में दावे पेश किए गए थे एवं न्यायालय द्वारा चल संपत्ति को कुर्क करने का वारंट निकाला गया गया। इसके लिए स्पेशन आमीन वेंकट व्यास को नियुक्त किया गया एवं व्यास द्वारा बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव हेमासर के निवासी मगनलाल शर्मा, गांव डेलंवा के भागीरथराम डेलू व कस्बे के लक्ष्मीनारायण शर्मा के घरों पर पहुंच कर उनकी चल संपत्ति टीवी, फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, सोफा आदि को कुर्क किया गया है। इस दौरान कम्पनी की ओर से कलेक्शन मैनेजर राहूल कुमार सिंह, रीजनल लीगल मैनेजर संदीप विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26